हरदोई, अप्रैल 19 -- पाली। अतिरिक्त दहेज में बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर एक महिला को ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। महिला के पिता ने कन्नौज निवासी दामाद, समधी, समधन सहित छह लोगों पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के गांव बसेलिया निवासी राजेन्द्र कुमार ने दी तहरीर में बताया कि पुत्री माधुरी की शादी चार वर्ष पूर्व कन्नौज के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के गांव गुगरापुर निवासी रक्षपाल कठेरिया के साथ की थी। शादी में डेढ़ लाख रुपया नगद व दहेज दिया था। शादी के बाद से दामाद रक्षपाल बाइक की मांग करते हुए माधुरी को आए दिन सताने लगा। आरोप लगाया कि बाइक की मांग पूरी नही होने पर माधुरी का ससुर अमर सिंह, सास रामबेटी, चचिया ससुर नन्हे भइया, जेठ रामशंकर, ननद जशोदा ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बीती 4 अप्रैल 2025 को रात आठ बजे के आसपास...