लखनऊ, दिसम्बर 6 -- नीट (यूजी-पीजी) में दाखिला और पास कराने के नाम पर लोगों से 100 करोड़ की ठगी के आरोपी अभिनव शर्मा उर्फ प्रेम प्रकाश के खिलाफ साइबर थाने में 45 लाख की ठगी का एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा कन्नौज के ठठिया निवासी व्यवसायी ओमप्रकाश बाजपेयी ने दर्ज कराया है। ओमप्रकाश की नातिन का दाखिला कराने के नाम पर प्रेम प्रकाश ने ठगी की थी। आरोपी प्रेम प्रकाश और उसके साथी संतोष को साइबर थाने की पुलिस ने 26 नवंबर को जेल भेजा था। इंस्पेक्टर साइबर थाना बृजेश कुमार यादव के मुताबिक ओमप्रकाश बाजपेयी ने बताया कि उनकी नातिन स्वस्ति बाजपेयी ने नीट दी थी। बीते एक जून को उन्होंने समाचार पत्र में स्टडी पाथवे कंसल्टेंसी का विज्ञापन देखा। दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो कंसल्टेंसी की कर्मचारी शिवांगी से बातचीत हुई। उसने पांच जून को विभूतिखंड ऑफिस...