लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 13 -- निगम की बसें मिलने से लखीमपुर और कनौज के लिए निगम की सीधी बस सुविधा शुरू हुई है। लखीमपुर मैगलगंज रुट पर भी सरकारी बसें चलने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। उन्हें अब प्राइवेट और डग्गामार बसों से जहां निजात मिलेगी वहीं लोगों का कन्नौज, हरदोई, लखनऊ, जयपुर, दिल्ली तक का सफर आसान हो सकेगा। प्रदेश सरकार ने लोगों का आवागमन सुलभ बनाने के लिए परिवहन विभाग के बेड़े में कई नई बसें शामिल की है। इससे नए रूटों पर भी सरकारी बसें चलने का रास्ता साफ हो गया है। अब लखीमपुर से सीधे कन्नौज और हरदोई तक की सेवा भी शुरू हो गई है। इसका सबसे ज्यादा फायदा मैगलगंज रूट के कस्बों को मिला है। यह रूट पूरी तरह से प्राइवेट और डग्गामार वाहनों के हवाले था। इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही थी। लेकिन रोडवेज की बसें चलने से लोगों क...