नई दिल्ली, जून 25 -- विष्णु मांचू की तेलुगु फिल्म कन्नप्पा नॉर्थ में भी सुर्खियां बटोर रही है। वजह हैं अक्षय कुमार। उन्होंने फिल्म में शिवजी का रोल निभाया है। कन्नप्पा मायथोलॉजी ड्रामा है और 27 जून इसकी रिलीज डेट है। साउथ के लोग कन्नप्पा की भक्ति से परिचित हैं वहीं हिंदी भाषी और नॉर्थ के कई लोग कन्नप्पा के बारे में नहीं जानते। वह शिवजी अनन्य भक्त थे। उन्हें भोलेबाबा से इतना प्यार था कि उनके लिए चाकू से अपनी आंखें निकाल दी थी। अगर आप भी उनमें से हैं जो कन्नप्पा को नहीं जानते तो यहां पढ़ें उनकी कहानी।दिल छूने वाली कहानी कन्नप्पा के प्रोड्यूसर मोहन बाबू हैं और मुकेश कुमार सिंह डायरेक्टर हैं। फिल्म में कन्नप्पा का लीड रोल विष्णु मांचू कर रहे हैं। इस फिल्म में शिवजी के भक्त की कहानी दिखाई गई है। रुद्र के रोल में प्रभास हैं लेकिन यह शिव का अवता...