नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- बेंगलुरु पुलिस ने कन्नड़ अभिनेता और फिल्म निर्माता एस. नारायण, उनकी पत्नी भाग्यवती और बेटे पवन के खिलाफ कथित दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। ज्ञानभारती पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, शिकायतकर्ता, पवन की पत्नी पवित्रा ने आरोप लगाया कि उनके पति और उनके परिवार ने 2021 में उनकी शादी के दौरान दिए गए दहेज के बावजूद और पैसों की मांग की है। शिकायत के अनुसार, पवन बेरोजगार था और घर पर ही रहता था जबकि पवित्रा घर का खर्च चलाती थी। पवित्रा ने अब आरोप लगाया कि उन्हें घर से निकाल दिया गया। पवित्रा ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। बेंगलुरु पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...