सहरसा, अक्टूबर 29 -- महिषी एक संवाददाता । छठ पर्व के पावन मौके पर प्राचीन धार्मिक एवं ऐतिहासिक ख्याति प्राप्त कन्दाहा स्थित भगवान भास्कर मंदिर में विशेष पूजा की गयी। 27 एवं 28 अक्तूबर को अस्ताचलगामी एवं उदयगामी भगवान सूर्य की पूजा कर छठ महापर्व मनाया गया। इस अवसर पर जहां एकओर लोग छठ घाटों पर डूबते और उगते सूर्य की उपासना में लीन रहे, वहीं कन्दाहा सूर्य मंदिर में भगवान दिनकर की विशेष पूजा की गयी। स्थानीय लोगों के अनुसार छठ पर्व पर मंदिर में भगवान भास्कर की विशेष पूजा की गई। साथ ही मंदिर की सुंदरता बढ़ाने के लिए आकर्षक लाइटिंग व्यवस्था की गयी। सूर्य मंदिर के पुजारी बाबूकान्त झा, हरिश्चन्द्र झा, रुद्रानन्द झा एवं जवाहर झा ने बताया कि छठ के संध्याकालीन अर्घ्य के दिन मंदिर में भगवान भास्कर को स्नान कराने के बाद नव वस्त्र पहनाकर गंगाजल, गाय के घ...