हरदोई, दिसम्बर 4 -- बेहंदर। हरदोई-उन्नाव की सीमा पर सेतु निगम की ओर से कंजौरा गांव के पास सई नदी पर बन रहा पुल का कार्य पूरा हो चुका है। दोनों और की सीमाओं की सड़क को पुल में जोड़ने का काम चल रहा है, जो दिसंबर तक पूरा होना बताया जा रहा है। अगले वर्ष इस पुल से लोगों को आर-पार जाने की सुविधा मिलने की उम्मीद है। क्षेत्रीय भाजपा विधायक के अथक प्रयासों से कंजौरा गांव के पास सई नदी पर 13.5 करोड़ धनराशि की लागत से सेतु निगम की ओर से बनाए जा रहे पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके तीन पिलर उन्नाव जनपद में और दो पिलर हरदोई जनपद की सीमा में आते हैं। पुल को दोनों सीमाओं से जोड़ने के लिए अब सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सेतु निगम की ओर से बताया गया कि दिसंबर तक यह भी निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस पुल के निर्माण से बेंहदर क्षेत्...