लखनऊ, अक्टूबर 10 -- फोटो- - पूरी सड़क पर गड्ढे ऊपर से जलभराव, पैदल निकलना भी हुआ मुश्किल -सड़क बनवाने को पीडब्ल्यूडी सहित हर दरवाजे पर दस्तक दे चुके हैं लोग लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। केसरीखेड़ा वार्ड में कनौसी की लगभग एक किमी की मुख्य सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है। महीनों से यह समस्या है। अब इसके बगल की नालियां भी सिल्ट से भरी होने के कारण उफान पर हैं। इसका पानी अब गड्ढायुक्त सड़क पर फैल रहा है, जिसके कारण यहां से पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है। केसरीखेड़ा वार्ड में खुशी विहार कनौसी की मुख्य सड़क पब्लिक इंटर कॉलेज तक उखड़ गई है। स्थिति यह है कि दो पहिया वाहन से जाने पर यह लगता ही नहीं है कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़क पर चल रहे हैं। ऐसा एहसास होता है कि किसी पिछड़े जिले के किसी दूरस्थ कस्बे की सड़क पर चल रहे हैं। लगभग एक किमी लंबी इस सड़क...