जहानाबाद, मई 11 -- किसी वाहन से हुई दुर्घटना में मौत की आशंका तीन बारातियों की मौत के मामले में यातायात थाने में मामला दर्ज जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पटना - गया - डोभी बाईपास पर जहानाबाद के कनौदी ओवरब्रिज के पास रविवार को 45 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। उसकी पहचान अभी नहीं हुई है। शव की शिनाख्त के लिए उसे पोस्टमार्टम रूम में रखा गया है। फिलहाल यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी वाहन से धक्का लग जाने के कारण उक्त अज्ञात व्यक्ति की जान चली गई और वह सड़क किनारे पड़ा था। करोड़ों के थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शव की पहचान के लिए उसे सुरक्षित रखा गया है। बाईपास के उक्त स्थल पर अक्सर हो रही दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है। एक दिन पूर्व कड़ौना थाना के लोदीपुर के समीप बारातियों से भरी बस और हाइवा ट्रक में हुई टक्कर के सिलसिले में...