चमोली, फरवरी 7 -- कनोठ-मल्ली गैरोली मोटर मार्ग न बनने के कारण ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने लोनिवि के अधिकारियों से जल्द सड़क निर्माण की मांग उठाई है। कनोठ के रविंद्र सिंह, मोहन सिंह, अवतार सिंह, सुजान सिंह, सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, गैरोली के शशी गैरोला, विजय गैरोला, महावीर प्रसाद, नवीन ने कहा कि सन् 2015 में कनोठ-मल्ली गैरोली मोटर मार्ग स्वीकृत हुआ था और वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री द्वारा द्वितीय चरण की घोषणा के बाद 2021 में वन विभाग की स्वीकृति मिली। फिर वन निगम ने पेड़ों का छपान किया। 2024 में विधायक अनिल नौटियाल द्वारा अपनी संस्तुति शासन को भेजने के बाबजूद भी कनोठ-मल्ली गैरोली मोटर मार्ग को वित्तीय स्वीकृति नहीं मिल पाई। कहा, जल्द सड़क को वित्तीय स्वीकृति देकर काम शुरू कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...