नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- राजधानी दिल्ली में नए साल के स्वागत के लिए लोग पार्टी की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कनाॅट प्लेस और इंडिया गेट पर जश्न मनाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर के लिए एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि बुधवार शाम से कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल और आउटर सर्कल में किसी भी वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगी। केवल वैध पास धारक वाहनों को ही इन क्षेत्रों में जाने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही लोगों को सलाह दी है कि वे आने-जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन और टैक्सी का उपयोग करें। उस दिन कहीं भी जाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के 'एक्स' हैंडल से अपडेट लेते रहें। यह भी पढ़ें- UP के 56 गांवों होकर से गुजरेगा लिंक एक्सप्रेसवे, कई इलाकों तक फाय...