शाहजहांपुर, जून 6 -- ददरौल। शुक्रवार तड़के कनेग गांव के पास गन्ने के शिरे से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन टैंकर के पलटने से सड़क पर शिरा फैल गया, जिससे आवागमन प्रभावित हो गया। हादसे की सूचना पर सुबह करीब 11:00 के आसपास पुलिस पहुंची। क्रेन मंगवाकर टैंकर को हटवाने का प्रयास शुरू किया है। साथ ही सड़क पर फैले शिरे की सफाई के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुलाया गया है। जब तक सड़क पूरी तरह साफ नहीं हो जाती, तब तक वाहन बगल के रास्ते से गुजर रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, टैंकर तेज रफ्तार में था और अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...