गढ़वा, अगस्त 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए आम नागरिकों ने अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा। जनता दरबार में सदर प्रखंड के कल्याणपुर निवासी परमानंद यादव, अरुण कुमार यादव, अनिल यादव, राजेंद्र यादव व अन्य ने आवेदन समर्पित करते हुए बताया कि कल्याणपुर के उक्त सभी ग्रामीणों के नाम से बिजली कनेक्शन उपलब्ध है लेकिन गांव में बिजली का पोल, तार विभाग की ओर से अभी तक नहीं लगाया गया है। उसके कारण विद्युत कनेक्शन लेने के बावजूद उन्हें विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाती है। उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने समस्या के समाधान के लिए उपायुक्त से अनुरोध किया है। उपायुक्त ने संबंधित विभा...