उरई, नवम्बर 11 -- कालपी। संवाददाता ढाई साल के दौरान विद्युत संयोजन करने के बाद अपना बिजली का बिल जमा करना तो दूर विभाग से संपर्क करने में दूरियां बनाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग सख्त हो गया। इस प्रकार के डेढ़ सैकड़ा चिन्हित बकायेदार उपभोक्ताओं पर करवाई करने के उद्देश्य से इंजीनियरों तथा कर्मचारियों के द्वारा डोर टू डोर दस्तक देने का अभियान चलाया है। उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह संचान ने बताया कि बीती 1 अप्रैल 2023 के बाद जिन व्यक्तियों के बिजली का बिल जमा नहीं किया और ना ही विभाग से संपर्क किया ऐसे डेढ़ सैकड़ा उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है। उपखंड अधिकारी के मुताबिक अगर बिजली बिल त्रुटिपूर्ण है। तो त्रुटियों को सही करा कर बिजली का बिल जमा कर दें। इस सिलसिले में अवर अभियंताओं जितेंद्र, देवेंद्र, नवीन सचान, अभिषेक धीर, की अगवाई में च...