गाज़ियाबाद, जनवरी 10 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। अर्थला में शनिवार सुबह पेयजल कनेक्शन में लीकेज के चलते हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। पानी सड़क पर भर गया, जिससे लोगों को आवाजाही में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, आसपास के इलाकों में दबाव कम रहा और पानी पर्याप्त नहीं मिल पाया। अर्थला में सुबह सप्लाई शुरू हुई तो एक पेयजल कनेक्शन के पास लीकेज हो गया। इसके बाद पानी सड़क पर भरने लगा। लोगों ने नगर निगम को शिकायत भी दी। आरोप है कि समय ने मरम्मत नहीं की गई, जिसके चलते पानी बर्बाद होता रहा और सड़क पर भर गया। यहां से गुजरने में लोगों को परेशानी हुई। स्थानीय निवासी अनिल तेवतिया ने बताया कि लीकेज के चलते पानी बर्बाद हुई और आसपास के कई घरों में दबाव कम होने के चलते पर्याप्त पानी नहीं पहुंचा। उनका कहना है कि पूर्व में सीवर लाइन डालने के ...