गाजीपुर, मई 4 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली कनेक्शन बंद करने के लिए एसडीओ को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद बिजली विभाग कनेक्शन बंद नहीं कर रहा है। उपभोक्ता का लगातार बिल जेनरेट हो रहा है। वह बिजली विभाग का चक्कर लगाकर थक चुका है लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। क्षेत्र के अनौनी निवासी राजकुमार द्विवेदी की माता के नाम बिजली कनेक्शन था। माता की मृत्यु के बाद बिजली कनेक्शन बंद करने के लिए पांच माह पूर्व एसडीओ कार्यालय भीमापार को प्रार्थना पत्र समेत सभी दस्तावेज दिया। उसके बाद बिजली विभाग ने स्थलीय जांच भी की, लेकिन इसके बावजूद अभी तक कनेक्शन बंद नहीं किया गया। इससे लगातार बिल बनाया जा रहा है। जिस घर में उक्त कनेक्शन था, वो घर भी अब खंडहर में तब्दील हो चुका है तथा घर पर लगा मीटर भी कई महीनों से बंद है। राजुकमार ने बताया कि कनेक्शन बंद ...