मुजफ्फरपुर, नवम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिंचाई के लिए अलग से बिजली उपलब्ध कराने के लिए कृषि फीडर की स्थापना का लाभ जिले के किसानों को नहीं मिल सका। किसान डीजल चालित पंपसेट पर निर्भर थे। यह काफी महंगा होता है। इससे कृषि लागत काफी बढ़ जाती है। सिंचाई के लिए डीजल पंपसेट पर निर्भरता कम करने के लिए सरकार ने हर खेत में बिजली पहुंचाने की योजना शुरू की। इसके लिए अलग से कृषि फीडर स्थापित करने की योजना की स्वीकृति दी गई। फिलहाल बिना फीडर के किसानों को कृषि कनेक्शन तो दिया जा रहा, लेकिन यह काफी परेशानी वाला है। इसके लिए कई स्थानों पर अलग से ट्रांसफॉर्मर नहीं लग रहा है। मजबूरन किसानों को सामान्य ट्रांसफार्मर से ही निजी स्तर पर तार जोड़ कर खेतों तक ले जाना पड़ता है। कई जगह ट्रांसफॉर्मर लगा पर बिजली नहीं पहुंची। औराई प्रखंड के चहुंटा...