महोबा, दिसम्बर 1 -- महोबा, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए नमामि गंगे के द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन में टोंटी ने होने से पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। गलियों में पानी जमा होने के कारण लोगों को आवागनम में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों से पानी की बर्बादी पर रोक लगाने के लिए टोंटी की मांग उठाई है। श्रीनगर कस्बा में इन दिनों जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाई गई है। मगर पिछले कई दिनों से पाइप लाइन से पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। कस्बा के अनिल सिंह, रोहित कुमार, मुन्ना और धीरज तिवारी ने कहा कि पाइप लाइन बिछाने के बाद कनेक्शन दिए गए है मगर कई जगह टोटियां न होने के कारण पाइप लाइन से पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। जिसकी शिकायत के बाद भी कोई सुन नही रहा है। गलियों में पानी भरने से लोग परेशान हो रहे है। मामले ...