जौनपुर, नवम्बर 19 -- जौनपुर, संवाददाता। बिजली निर्वाध मिले, वोल्टेज भी ठीक रहे, कहीं कोई बाधा न हो इसके लिए करीब करीब हर उपभोक्ता जागरूक होता है, लेकिन कई उपभोक्ता ऐसे हैं जो अपने अधिकार तो जानते हैं, लेकिन कर्तव्य भूल जाते हैं। उन्हीं में से हैं जिले के करीब पांच लाख 20 हजार उपभोक्ता। इनमें से दो लाख 44 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिजली का बिल जमा नहीं किया। दो लाख 87 हजार उपभोक्ता ऐसे भी हैं जिन्होने पिछले 10 माह से बिजली का बिल जमा नहीं किया है। इस तरह से जौनपुर में करीब दो हजार करोड़ रुपये का बकाया है। लंबे समय से बिजली बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं ने एक विशेष योजना शुरू की है। बिजली विभाग के अनुसार, बिजली बिल राहत योजना के तहत तीन चरणों में बकायेदारों का बिल जमा कराया जाएगा। जिले में कुल सात लाख नौ हजार ...