फिरोजाबाद, अगस्त 6 -- राजस्व वसूली बढ़ाने को लेकर शासन द्वारा दिए निर्देशों के बाद विद्युत विभाग हरकत में आ गया है। विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को ग्रामीण अंचलों के दो विद्युत उपकेंद्र पर 103 घरों के कनेक्शन काटे गए। सबसे अधिक कनेक्शन यूपीएसआईडीसी विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत विभिन्न गांव में काटे गए। मुख्य अभियंता ने इस संदर्भ में अधीनस्थ अधिकारियों को अभियान तेज करने से संबंधित निर्देश दिए हैं। यूपीएसआईडीसी विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता कयामुद्दीन खां ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान क्षेत्र के पानीगांव, नगला पानसहाय, सैय्यद टापाखुर्द, बालाजी नगर क्षेत्र में चलाई गई अभियान के तहत 63 घरों के कनेक्शन काटे गए। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी उपभोक्ताओं पर 20 हजार से अधिक की धनराशि बिल के रूप में बकाया है तथा यह लोग...