मैनपुरी, फरवरी 19 -- कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा में बिजली कनेक्शन चेक करने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। सरकारी दस्तावेज फाड़ कर फेंक दिए गए और बिजली कर्मचारियों को दौड़ा लिया गया। गांव में दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना की तहरीर पर कुर्रा पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। अवर अभियंता अजय यादव ने कुर्रा पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि वह 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे बिजली टीम में शामिल अनिल कुमार, पवन कुमार, अतुल कुमार, और शादाब खान के साथ रम्पुरा गांव में बिजली लाइन की चेकिंग कर रहे थे। बकाएदारों से बिजली बिल जमा करने के लिए कहा जा रहा था। ग्रामवासी राधा मोहन की पर बकाया होने पर उनसे बिल जमा करने के लिए कहा गया तो उन्होंने बिल जमा नहीं किया। इसलिए उनकी बिजली काट दी गई। इसी बात से नाराज होकर पड़ोस...