अमरोहा, सितम्बर 22 -- नौगावां सादात, संवाददाता। बकाया बिल पर कनेक्शन काटने पहुंची बिजली विभाग की टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया। लाइनमैन से हाथपाई कर जेई से गाली-गलौज की। विरोध के बीच टीम ने गांव से भाग कर खुद को बचाया। मामले में जेई की तहरीर पर एक युवक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव सिहाली का है। रविवार को नौगावां सादात बिजलीघर के जेई यशवंत कुमार गौड़ टीम के साथ गांव में बिजली चेकिंग के साथ बकाया बिल पर कनेक्शन काटने पहुंचे थे। टीम में उनके साथ संविदा लाइनमैन संदीप कुमार, अतुल, कावेंद्र सिंह व नरेश भी थे। गांव में रामफल सिंह नाम के उपभोक्ता पर बिजली का बिल बकाया था। लिहाजा टीम उनका कनेक्शन काटने लगी। आरोप है कि इ...