बुलंदशहर, अक्टूबर 16 -- नगर क्षेत्र के मोहल्ला आदिल नगर में एक महिला ने विद्युत कनेक्शन काटने पर बिजलीकर्मी का कॉलर पकड़कर अभद्रता करते हुए धमकी दी गई। आरोपी महिला के साथी द्वारा घटना की वीडियो बनाई गई। पीड़ित विद्युतकर्मी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर कोतवाली में विद्यतु उपकेंद्र नीमखेड़ा पर तैनात टीजी-टू तेरस चौहान ने तहरीर देकर बताया कि वह अवर अभियंता शिवम पांडेय एवं अन्य स्टॉफ के साथ मोहल्ला आदिलनगर में विद्युत बिल बकाएदारों के कनेक्शन काटने और राजस्व वसूली के लिए गए थे। वहां एक विद्युत उपभोक्ता जैतून पत्नी अज्ञात पर 6,459 रुपये बकाया थे, जिसके चलते उसका विद्यतु कनेक्शन काट दिया गया। आरोप है कि इससे महिला जैतून भड़क गई और पीड़ित तेरस चौहान के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगी। महिला के साथ मौजूद एक अन्य व्यक्...