सीवान, नवम्बर 27 -- दरौंदा, एक संवाददाता। सीवान-पैगम्बरपुर सड़क पर रामगढ़ा गांव के समीप एक निजी कम्पनी का बिजली का बिल बकाया होने के बाद कनेक्शन काटने गए बिजली मिस्त्री की बुधवार को मौत हो गई। मृतक दरौंदा थाना क्षेत्र का मर्दनपुर निवासी चंद्रिका प्रसाद का पुत्र दिलीप प्रसाद ( 50 वर्ष ) है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रामगढ़ा गांव के समीप एक निजी कम्पनी है। कम्पनी में लकड़ी से जलावन की वस्तु तैयार की जाती है। कम्पनी पर बिजली का बिल अधिक बकाया हो गया था। बिजली का बिल बकाया होने के कारण बिजली कंपनी के एसडीओ दिलीप कुमार एवं जेई दीपक कुमार मानव बल के साथ कनेक्शन काटने के लिए गए हुए थे। बकाया बिल के बाद कनेक्शन काटने के लिए करीब 11 बजे दिलीप प्रसाद खम्भे पर चढ़कर कनेक्शन काटने लगे। इसी दौरान उनकी मौत हो गई। कम्पनी के पदाधिकारी, परिजन व स्...