फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 22 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। लोहिया अस्पताल के आवासीय परिसर में जो कर्मचारी रह रहे हैं उनको अपने आवास का अलग से कनेक्शन बिजली निगम से लेना होगा। इसके बाद ही उन्हें बिजली की आपूर्ति मिलेगी। शनिवार को नगर के अधिशासी अभियंता बृजभान सिंह अपनी िबजली टीम के साथ आवासीय परिसर में पहुेर्चे। अभी तक जिन आवासों पर कनेक्शन के लिए आवेदन नही किया गया है। उनकी केबिलें काट दी गयी हैं। एक्सईएन ने बताया कि आवासीय परिसर की व्यवस्था बिजली निगम की ओर से रहेगी। जबकि लोहिया अस्पताल की व्यवस्था पहले जैसी ही चालू रहेगी। आवासीय परिसर में जो कर्मचारी रहते हैं वह बिजली का उपयोग करने के लिए आवेदन कर नया कनेक्शन लें। उन्होंने बताया कि आवासों के लिए जो केबिलें गयीं थीं उनको टीम लगाकर कटवा दिया गया है। अब कोई भी बगैर कनेक्शन के बिजली का उपयोग करते ...