बरेली, मार्च 10 -- बिल की बकाया राशि जमा न करने पर बिजली निगम ने गत दिनों बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए थे। कटे कनेक्शनों की रविवार को जांच करने पर कई उपभोक्ता बिजली का उपयोग करते मिले। विभाग ने इनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। बिजली निगम की टीम ने गांव अगरास, खिरका और लोहार नगला में कटे कनेक्शनों की जांच की। जांच में चोरी से लाइट जला रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। बड़े बकाएदारों के कनेक्शन उतार लिए गये। अगरास के यसीन, अवरारी, खिरका गांव के ब्रजमोहन, नत्थूलाल, जगदेई, लोहारनगला के रेहान बेगम, आबिद हुसैन, असगर, बन्ने, फरीदन, नफीसा, शकीला, रहीशन, हरवती, मुन्नी, बिहारीलाल, शकील, राजकुमारी, ममता रानी व कुमकुम आदि बकाया राशि जमा किए बिना केबल खंभे से जोड़कर बिजली का उपयोग करते मिले। विभाग ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्...