लखनऊ, जून 16 -- ट्रेनों में यात्रा करना कष्टदायक बनता जा रहा है। स्लीपर क्लास से लेकर थर्ड एसी में रिजर्वेशन करा कर यात्रा करने वाले जनरल यात्रियों की भीड़ से परेशान हैं। ऊपर से ट्रेनें भी घंटों देरी से चल रही हैं। जिसके चलते किसी की कनेक्टिंग ट्रेन छूट रही है तो कोई अपने परिवार में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहा। सबसे ज्यादा कष्ट तो उन यात्रियों को हो रहा है जिनकी ट्रेन उनके गंतव्य स्टेशन से महज कुछ किमी पहले घंटो रोक दी जा रही है। बरौली -ग्वालियर एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे सूबेदार भान शाह को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन से आगे की यात्रा के लिए कनेक्टिंग ट्रेन पकड़नी थी। पहले से ही देरी से चल रही उनकी ट्रेन लखनऊ से चलने के बाद दो घंटे और लेट हो गई। उन्होंने डीआरएम को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ऐसे में तो वह आगे की यात...