मोतिहारी, फरवरी 11 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआवा उर्दू कन्या में कनीय शिक्षक के बदले वरीय शिक्षक को प्रभार दिलाने की मांग ग्रामीणों ने डीईओ को आवेदन देकर की है। ग्रामीणों के आवेदन पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने करीब बीस दिन पूर्व बीईओ को पत्र देकर तीन दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन की मांग की थी। लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है, इससे ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। ग्रामीण कृष्णा कुमार, शमशेर आदि ने दिये आवेदन में कहा था कि उक्त विद्यालय में वरीय शिक्षक के रहते हुए कनीय शिक्षक को प्रभार दिलवाया गया है। इसको लेकर बीईओ को आवेद दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पायी। उक्त विद्यालय में 650 नामांकित बच्चे है, जिसमें से उपस्थिति पंजी पर 450 से 550 बच्चे की उपस्थिति दर्ज...