हाजीपुर, दिसम्बर 28 -- महनार,संवाद सूत्र। महनार विद्युत विभाग में कनीय अभियंता के पद पर पदस्थापित अवधेश कुमार ने 23वीं ऑल इंडिया इंटर स्कूल एवं सीनियर कराटे चैंपियनशिप फेडरेशन कप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर महनार और जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 27 एवं 28 दिसंबर 2025 को झारखंड की राजधानी रांची स्थित खेलगांव स्टेडियम में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। कड़े और रोमांचक मुकाबलों के बीच अवधेश कुमार ने उत्कृष्ट तकनीक, अनुशासन और आत्मविश्वास का परिचय देते हुए अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि से क्षेत्र के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। कोच, परिजनों, सहकर्मियों एवं साथी ...