गिरडीह, अगस्त 5 -- देवरी। देवरी प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित कनीय अभियंता दिनेश कुमार के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करने का मामला सामने आया है। इसमें दिनेश कुमार ने देवरी थाना में आवेदन देकर नायकडीह गांव के बबलू कुमार राय के विरुद्ध गाली-गलौज कर मारपीट करने एवं जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। दिए गए आवेदन पर देवरी थाना में कांड संख्या 74/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। कनीय अभियंता दिनेश कुमार द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया गया है कि शनिवार दो अगस्त को नायकडीह गांव निवासी बबलू कुमार राय ने साढ़े चार बजे शाम मनरेगा योजना से संचालित आम बागवानी का निरीक्षण करने बुलाया। वहां पहुंचा तो धरातल पर महेश कुमार राय की जमीन पर आम बागवानी निर्माण पाया गया। एमआइएस में उक्त योजना बंद है। उसी जमीन पर एक ओर आम बागवानी मुक...