लखनऊ, सितम्बर 30 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ सहायक के 1266 पदों पर भर्ती में शर्तों के साथ अंतिम चयन परिणाम में शामिल 26 अभ्यर्थियों को 30 अक्तूबर को सुनवाई का मौका दिया है। अभ्यर्थी आयोग कार्यालय में पूर्वाह्न 10 बजे पहुंचकर प्रमाण पत्रों का मिलान करा सकते हैं। आयोग के सचिव अनवीश सक्सेना की ओर से मंगलवार को जारी सूचना में कहा गया है कि अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम मौका है। इसके बाद उन्हें सुनवाई का कोई मौका नहीं मिलेगा। आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर अनुक्रमांकवार पूरी जानकारी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...