बुलंदशहर, जून 22 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जिले में कनिष्ठ सहायक की लिखित परीक्षा 29 जून को 17 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा को लेकर केंद्रों पर तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। 17 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने लिए डीएम ने केंद्रों पर स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट लगा दिए हैं। जोनल में एसडीएम को लगाया गया है जो केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखेंगे। परीक्षा को लेकर एलआईयू व एसटीएफ भी पूरी तरह से अलर्ट है। डीआईओएस ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। यूपीएसएसएससी यानि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विगत वर्ष प्रदेश में कनिष्ठ सहायक पदों पर भर्ती निकाली थी। जिसके बाद अब आयोग द्वारा प्रदेश के लगभग सभी जिलों में परीक्षा...