लखनऊ, मार्च 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ सहायक टाइपिंग परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया है। इसमें 4613 को सफल और 4343 को असफल घोषित किया गया है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से इसे जारी किया गया। आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर परिणाम को देखा जा सकता है। आयोग ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अधीन 1148 और उद्योग एवं प्रोत्साहन निदेशालय के 114 कुल 1246 पदों के लिए लिखित परीक्षा कराई थी। इसमें अर्ह 15174 अभ्यर्थियों की टाइपिंग परीक्षा 19 से 30 दिसंबर 2024 तक कराई गई। इसके आधार पर टाइपिंग परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...