लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सम्मलित कनिष्ठ सहायक के रिक्त 1262 पदों में 1259 पदों पर अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को विभाग आवंटित कर दिए हैं। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से सोमवार को इस संबंध में सूचना जारी की गई। इसमें बताया गया है कि 114 उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय और 1145 को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग आवंटित किया गया है। आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर इसे विस्तृत रूप से देखा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...