गाज़ियाबाद, जून 27 -- गाजियाबाद। जिले के 22 केंद्रों पर रविवार को कनिष्ठ सहायक के पदों के लिए परीक्षा होगी। इसमें 10,200 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। शुक्रवार को प्रदेश सरकार की ओर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए परीक्षा की तैयारियों की जायजा लिया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह ने बताया कि परीक्षा एक पाली में होगी, जिसका समय सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। जिले में 22 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को 9:30 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। सुबह नौ बजे रिपोर्टिंग टाइम है। परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए हैं। इतने ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्र के आसपास पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। प्रमुख सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से परीक्षा केंद्र औ...