जौनपुर, जून 25 -- जौनपुर,संवाददाता । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत कनिष्ठ सहायक और कनिष्ठ लिपिक की परीक्षा 29 जून को जिले के 20 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। परीक्षा में 8972 परीक्षार्थी शामिल होगें। परीक्षा की तैयारी को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और सचिव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अवनीश कुमार सक्सेना की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गयी। कलक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान अब तक की तैयारियों के बारे में जानाकारी ली और दी गयी। बताया गया कि पूर्वाह्न 10 बजे से मध्याह्न 12 तक परीक्षा होगी। परीक्षा को सकुशल संपादित कराए जाने के लिए 20 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। अपर जिलाधिकारी राम अक्षयवर चौहान को नोडल नामित किया गया है तथा नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह को सह नोडल नामित किया गया है। ज...