एटा, सितम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से नव चयनित 1112 कनिष्ठ सहायक एवं 22 एक्स- रे टेक्नीशियन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एवं जनपद स्तरीय कार्यक्रम एनआईसी सभागार आयोजित हुआ। जनपद स्तरीय कार्यक्रम में चेयरमैन नगरपालिका परिषद एटा सुधा गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्र, कार्यवाहक सीएमओ डा. रामसिंह ने एटा को मिले तीन कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरण किए गए। जिन नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए उनमें कुमारी प्रियंका, विनय कुमार एवं सनी यादव शामिल रहे। उन्होंने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से सम्पन्न कराया जा रहा है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम मोहन तिव...