हाथरस, नवम्बर 25 -- हाथरस। नगर पालिका परिषद में कनिष्ठ लिपिक/स्टोर कीपर के पद पर हुई नियुक्ति के विरोध में लगातार दूसरे दिन भी नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन का दौर जारीरहा। नगर पालिका परिषद में सुबह से ही बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी एकत्रित हुए। गुस्साए कर्मचारियों ने नगर पालिका परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। दोपहर बाद तक पालिका फर्श बिछाकर धरना दिया। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि बुधवार से कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे। बीते दिनों नगर पालिका परिषद के जलकल संस्थान में कनिष्ठ लिपिक/स्टोर कीपर के पद रवि सौंखिया की नियुक्ति की गई थी। नगर पालिका प्रशासन द्वारा की गई इस नियुक्ति को लेकर बवाल मच गया हे। लगातार दूसरे दिन मंगलवार को बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका परिषद का घेराव कि...