पीलीभीत, मई 23 -- पीलीभीत। संवाददाता सिविल बार एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया में गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद को छोड़ कर शेष सभी पदों के लिए अधिवक्ताओं ने नामांकन दाखिल किए। चुनाव अधिकारी जयवीर सिंह परमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए आलोक कुमार नगाइच व स्नेहलता तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए भगवान दास शर्मा व देव कुमार गुप्ता, महासचिव के लिए सुशील कुमार यादव व मोहन स्वरूप, कोषाध्यक्ष के लिए नीरज जायसवाल व खंजन लाल वर्मा, वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के लिए अतुल कुमार सिंह, मनोज कुमार अग्रवाल, वीरेंद्र कुमार सक्सेना, अमित कुमार जौहरी, देवी सिंह व अवधेश कुमार शर्मा और कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के लिए प्रदीप कुमार अग्रवाल, अर्चना सागर व मोहित प्रकाश गंगवार ने नामांकन दाखिल किए। चुनाव अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को नाम वापस...