गाज़ियाबाद, जनवरी 27 -- गाजियाबाद। शास्त्री नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में चल रहे किंग कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को एनडी क्रिकेट एकेडमी ने कनिष्क की गेंदबाजी के दम पर जेएनएनवाईसी पर सात विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली। गेंदबाज कनिष्क त्यागी ने मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट प्राप्त किए। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में टॉस जीतकर जेएनएनवाईसी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन टीम 33.2 ओवर में ही मात्र 149 रन पर ही ढेर हो गई।उसके कप्तान निखिल कुमार ने सर्वाधिक 34 रन, लक्ष्य गौतम ने 30, स्वास्तिक ने 19 और असद ने छह रन का योगदान दिया। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। विपक्षी टीम के गेंदबाज कनिष्क त्यागी ने छह ओवर में 23 रन देकर पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। सक्षम और धवल को ए...