मुरादाबाद, जनवरी 31 -- दिल्ली रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में शुक्रवार को आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज में कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित हुआ। विदाई कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक डॉ. बृजपाल सिंह यादव, प्रधानाचार्य डॉ. हिमांशु यादव और डायरेक्टर डॉ.नीतू सिंह ने किया। कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, लोकगीत की प्रस्तुति दी। साथ ही मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियों से भी समां बांधा। इसके अलावा हाउजी, म्यूजिकल बॉल, बलून गेम आदि के माध्यम से भी दिन को मनोरंजक बनाया गया। वहीं कनिष्का को मिस आकांक्षा और नवनीत कुमार को मिस्टर आकांक्षा चुना गया। संचालन दीपक रस्तोगी,विशाखा और वंशिका ने किया। इस दौरान दिनेश सिंह, शिल्पी दीक्षित, मीनाक्षी गिरि, दीक्षा, पिंकी सिंह, नीलम गुप्ता, प्रवेश चौहान, रजनी शर्मा,...