जमशेदपुर, नवम्बर 5 -- टेल्को की छात्रा कनिष्का कुमारी ने टाटा यंग एक्सप्रेशन्स 2025 प्रतियोगिता के ब्रश स्ट्रोक्स (9-12 वर्ष आयु वर्ग) में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। उनकी रचना को रचनात्मकता और अभिव्यक्ति के उत्कृष्ट समन्वय के लिए सराहा गया। कनिष्का को टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र एवं Rs.25,000 का उपहार वाउचर प्रदान किया गया। गुलमोहर की प्रधानाचार्या प्रीति सिन्हा ने कनिष्का को बधाई देते हुए कहा, "कनिष्का की सफलता उसकी सृजनात्मकता, लगन और अनुशासन का परिणाम है। यह उपलब्धि हमारे विद्यालय के समग्र विकास के प्रयासों का भी प्रतिबिंब है, हमें उस पर गर्व है।"

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...