हाजीपुर, दिसम्बर 4 -- भगवानपुर। सं.सू. कनिय विद्युत अभियंता भगवानपुर के साथ मारपीट एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त सचिन कुमार पिता संजय कुमार साह एवं सन्नी कुमार पिता उमेश साह दोनों सराय थाना क्षेत्र के इनायतपुर प्रवोधी गांव निवासी बताए गए हैं। मामले की प्राथमिकी कनिय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा भगवानपुर गजेंद्र कुमार ने मंगलवार को सराय थाना में कांड संख्या 298/25 के तहत दर्ज कराया था। दर्ज मामले में गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों पर मारपीट करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मंगलवार की रात ही दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी ह...