शामली, जुलाई 14 -- थाना क्षेत्र के कस्बा भारसी मार्ग फजलपुर माइनर के निकट रात के समय तेंदुआ बैठा मिलने से सनसनी फैल गई है। कार सवार युवक ने तेंदुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत में लगातार तेंदुए देखे जा रहे। गांव कनियान एलम जंगल मे तीन तेंदुए देखे गए थे। जिसमें एक मादा तेंदुए एक सप्ताह पूर्व एलम निवासी किसान के खेत में पीपल के पेड़ के नीचे मृत मिला था। जिसकी करंट लगने से मौत हो गई थी। वन विभाग की टीम बचे हुए दो तेंदुए का सुराग नहीं लगा पाई है। जबकि वन विभाग ने अन्य तेंदुए होने की बात को भी दरकिनार कर दिया था। लेकिन बीते शनिवार को भारसी कनियान फजलपुर माइनर के निकट जीवित तेंदुआ देखने को मिला। क्षेत्र के गांव भारसी निवासी अंकुश अपने परिवार के साथ दिल्ली से देर रात 9:45 बजे गांव भार...