हल्द्वानी, अक्टूबर 2 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री की जयंती व स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार को तीन किमी की वॉक आयोजित की गई। वृद्धजन दिवस पर जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। वॉक में 68 पुरुष और 33 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पुरुष व महिलाओं के ग्रुप से 5-5 विजेता लॉटरी के माध्यम से चुने गए। पुरुषों वर्ग में कुश राणा, रोहित सिंह, प्रवीण बिष्ट, स्ट्रीम, जशन जबकि महिलाओं वर्ग में दीपा नेगी, पुष्पा देवी, हेमा देवी, कविता तिवारी, नेहा का चयन हुआ। निबंध प्रतियोगिता में अभिनव नेगी, मानस सिंह मेवाड़ी, मयंक कड़ाकोटी व महिला वर्ग में कनिका पांडे, पलक पाल, दिव्यांशी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। उपनिदेशक खेल रशिका सिद्दीकी व जिला क्रीड़ा अधिका...