विकासनगर, नवम्बर 2 -- चकराता वन प्रभाग अन्तर्गत कनासर रेंज के रजानू बीट में प्रतिबंधित प्रजाति देवदार के पेड़ कटान के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। रविवार को वन विभाग की टीम ने रजानू बीट के गांव में छापेमारी करते हुए देवदार के चार स्लीपर जब्त किए और आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। वन क्षेत्राधिकारी कनासर कृष्ण कुमार सिंह भण्डारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि रजानू बीट में देवदार वृक्ष का अवैध पातन किया जा रहा है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कनासर रेंज और देवघार रेंज से वन कर्मियों की टीम ने रजानू बीट कंपार्टमेन्ट और रजानू गांव में छापेमारी की, जिससे मौके पर दो पेड़ अवैध कटान और 18 स्लीपर देवदार लकड़ी की पुष्टि हुई। आरओ ने बताया कि मोती राम जोशी पुत्र नंतराम जोशी गांव रजानू खत मशक तहसील चकराता के घर से ...