विकासनगर, मई 10 -- मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) गढ़वाल मंडल ने शनिवार को चकराता वन प्रभाग के ईको टूरिज्म कनासर प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईको टूरिज्म को रोजगार के तौर पर विकसित किया जाएगा। मुख्य वन संरक्षक नरेश कुमार चकराता वन प्रभाग के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। दौरे के दौरान उन्होंने सबसे पहले देववन में जड़ी-बूटी औषधि नर्सरी का निरीक्षण कर डीएफओ को अन्य औषधीय पादप लगाने के निर्देश दिए। कहा कि औषधीय पादपों का उचित रखरखाव और स्थानीय समाज को इन पादपों के महत्व की जानकारी दी जानी चाहिए, जिससे औषधीय पादपों का लाभ समाज को मिल सके। कहा कि इसके लिए स्थानीय जानकारों का सहयोग लेकर एक ही जगह पर औषधीय पादपों की नर्सरी तैयार की जाए। इसके बाद मुख्य वन संरक्षक ने लोखंडी, कनासर का भ्रमण कर ईको टूरिज्म प्रोज...