पिथौरागढ़, अगस्त 21 -- अस्कोट। कनालीछीना विकासखण्ड के सभी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट विद्यालयों में चौथे दिन भी चॉक डाउन हड़ताल जारी रही। गुरुवार को राजकीय शिक्षक संघ कनालीछीना ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल खोलिया के नेतृत्व में शिक्षकों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर आगामी 25 अगस्त को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना दिया जाएगा। उन्होंने विकासखण्ड के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से बड़ी संख्या में खंड कार्यालय पहुंच कर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है। अन्य विद्यालयों में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। यहां पूर्व जिलाध्यक्ष गोविन्द भण्डारी, ललित बिष्ट, नवीन जोशी, बंशीधर उप्रेती, गोपाल खोलिया, राधा जोशी, जयश्री जोशी, मनमोहन पाटनी, नीरज पंत, गोविन्द खड़ायत, जनक बिष्ट, लक्ष्मी दत्त जोशी, दीपा पुनेठा, लक्ष...