पिथौरागढ़, मई 3 -- कनालीछीना पॉलीटेक्निक कॉलेज में पहली बार कम्यूटर साइंस में प्रवेश होंगे। शनिवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज की प्रधानाचार्य दिव्या पाण्डेय ने बताया कि जिले में 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा पाने के लिए मैदानों में नहीं भटकना पडेगा। कॉलेज में इस साल इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अलावा कम्यूटर साइंस की कक्षाएं भी संचालित की जाएंगी। बताया कि डिप्लोमा के बाद विद्यार्थी बीटेक द्वितीय वर्ष में भी प्रवेश पा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...