अंबेडकर नगर, जनवरी 16 -- अम्बेडकरनगर। अलवास एजुकेशन फाउंडेशन मूदबिद्री कर्नाटक में चल रहे ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में डॉ राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी की ओर से देव इंद्रावती पीजी कालेज कटेहरी के छात्रों ने नाम रोशन किया है। कालेज के बीपीएड के छात्र सर्वजीत पटेल ने 20 किलोमीटर वॉक रेस में द्वितीय स्थान और बीपीईएस द्वितीय वर्ष की छात्रा अनीशा पटेल ने 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दोनों खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है। प्रतियोगिता में टीम मैनेजर डॉ आकाश श्रीवास्तव और टीम कोच नीरज कुमार पटेल के नेतृत्व में देव इंद्रावती पीजी कॉलेज कटेहरी के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...